Panna News: पन्ना में जाम की विकट समस्या, राहगीरों की बढी मुश्किलें

पन्ना में जाम की विकट समस्या, राहगीरों की बढी मुश्किलें
  • पन्ना में जाम की विकट समस्या
  • राहगीरों की बढी मुश्किलें

Panna News: शहर में यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है खासकर गल्ला मण्डी, बड़ा बाजार, पंचम सिंह चौराहा और अस्पताल के सामने दिन में कई बार लगने वाला जाम अब एक आम समस्या बन गया है। इस विकट स्थिति से शहरवासी और राहगीर बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यह समस्या मुख्य रूप से वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण उत्पन्न हो रही है जिससे पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के यह प्रमुख स्थान जो पहले से ही व्यापारिक और आमजनता की गतिविधियों के केंद्र हैं। अब जाम के कारण नरक बन गए हैं गल्ला मंडी में अनाज और अन्य सामान ढोने वाले बड़े वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से पूरा रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इसी तरह बड़ा बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों के वाहनों का सडक़ पर यहां-वहां खड़ा होना यातायात को धीमा कर देता है। पंचम सिंह चौराहा जो शहर के कई महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ता है वहां तो स्थिति और भी गंभीर है। यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर फंसे रहते हैं जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अत्यधिक समय लगता है। सबसे चिंताजनक स्थिति अस्पताल के सामने की है। आपातकालीन सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण इस मार्ग पर जाम लगना मरीजों और उनके परिजनों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है। एम्बुलेंस को भी जाम के कारण अस्पताल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे कई बार बहुमूल्य जीवन दांव पर लग जाते हैं।

पार्किंग का न होना सबसे बडी समस्या

इस समस्या का मूल कारण यातायात नियमों की घोर अवहेलना और पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था का अभाव है। ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमर्जी से कहीं भी वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे पहले से ही संकरे रास्ते और भी संकरे हो जाते हैं। स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस की निष्क्रियता भी इस समस्या को और बढ़ा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। इस जाम से राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। उन्हें वाहनों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। शहर के नागरिकों ने इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है। उनका कहना है कि यातायात पुलिस को और अधिक सक्रिय होना चाहिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही शहर में पर्याप्त पार्किंग स्थलों का निर्माण और ऑटो रिक्शा के लिए विशिष्ट स्टैंड निर्धारित करना भी आवश्यक है। यदि इन मुद्दों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो पन्ना शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी जिससे नागरिकों का जीवन और भी दुष्कर हो जाएगा।

Created On :   26 July 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story