Panna News: यू-विन पोर्टल पर एंट्री न करने पर दर्जनों एएनएम के वेतन व मानदेय में कटौती

यू-विन पोर्टल पर एंट्री न करने पर दर्जनों एएनएम के वेतन व मानदेय में कटौती
  • भारत सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम
  • यू-विन पोर्टल पर एंट्री न करने पर दर्जनों एएनएम के वेतन व मानदेय में कटौती

Panna News: भारत सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण एवं रिकार्ड के डिजिटिलाइजेशन हेतु यूविन पोर्टल संचालित किया गया है जिसके माध्यम से टीकाकरण सत्र पर टीकाकृत किये गये बच्चों व गर्भवती महिलाओं की नामजद एन्ट्री की जाती है। यूविन पोर्टल हेतु पूर्व में समस्त संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जा चुका है एवं समय-समय पर संस्मनरण प्रशिक्षण भी ब्लाक स्तर पर आयोजित किये जाते हैं।। इसी तारतम्य में कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी द्वारा माह जुलाई की यूविन पोर्टल की समीक्षा की गई एवं बार-बार निर्देशित किये जाने के पश्चात भी पोर्टल पर शून्य एंट्री करने वाली एएनएम की एक दिवस की वेतन मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है।

जिसमें उपस्वास्थ्य केन्द्रों, पीएचसी में पदस्थ एएनएम कृष्णा वर्मन उपस्वास्थ्य केन्द्र बम्हौरी, रानू यादव उपस्वास्थ्य केन्द्र महेवा-२, गेंद कुमारी वर्मा उपस्वास्थ्य केन्द्र मुडवारी, कमला प्रजापति सीएचसी पवई, ललिता डेहारिया उपस्वास्थ्य केन्द्र उडला, गीता नामदेव उपस्वास्थ्य केन्द्र गढीकरहिया, सीमा पाण्ड्रो उपस्वास्थ्य केन्द्र विरासन न्यू, अंजली अहिरवार स्वास्थ्य केन्द्र पन्ना शहरी, चन्दो प्रजापति उपस्वास्थ्य केन्द्र दहलान चौकी, माया सिंगरौल पीएचसी ककरहटी, राजा बाई उपस्वास्थ्य केन्द्र बडागांव, सरस्वती सिंह उपस्वास्थ्य केन्द्र मलघन, संगीता चौधरी उपस्वास्थ्य केन्द्र कटर्रा के वेतन व मानदेय में कटौती किए जाने की कार्रवाई की गई है।

Created On :   29 July 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story