- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवरात्रि को लेकर मूर्ति निर्माण में...
Panna News: नवरात्रि को लेकर मूर्ति निर्माण में व्यस्त मूर्तिकार

- नवरात्रि को अब कुछ ही दिन शेष रह गये
- नवरात्रि को लेकर मूर्ति निर्माण में व्यस्त मूर्तिकार
Panna News: नवरात्रि को अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं ऐसे में मूर्तिकारों में खासा उत्साह है रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में स्थित कई मूर्तिकला कार्यशालाओं में मूर्तिकार इन दिनों खासे व्यस्त नजर आ रहे हैं। पिछले दो वर्षों में कम होती मांग के कारण आर्थिक स्थिति बेहद कठिन हो गई थी लेकिन इस बार बाजार में तेजी और खरीददारों की संख्या में वृद्धि ने राहत की सांस दी है। मूर्ति बनाने में दिन-रात की मेहनत का असर साफ दिखाई देता है। मिट्टी से आकार लेने से लेकर रंग-रोगन और सजावट तक हर चरण पर कारीगरों की बारीकी से काम करने की प्रक्रिया देखने लायक होती है। बताते हैं कि एक सामान्य दुर्गा मूर्ति को तैयार होने में लगभग 50-60 दिन का समय और 4-5 कारीगरों की मेहनत लगती है। इस बार स्थानीय प्रशासन द्वारा समय पर सामग्री उपलब्ध कराने और सहयोग देने से भी प्रक्रिया में गति आई है।
मूर्ति निर्माण में लगे रैपुरा के मिथुन प्रजापति बताते हैं कि कोरोना के समय मुश्किल दौर रहा पर इस बार लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वहीं मूर्तिकार रामकिशोर बालों प्रजापति, विष्णु प्रजापति बताते हैं कि इस बार बाजार से अच्छी उम्मीद है ताकि हम मूर्तिकारों के परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। रैपुरा के गांधी चबूतरा के पास मूर्तिकारों ने बताया कि हम मूर्ति बनाने के लिए खेतों की ही मिट्टी का उपयोग करते हैं एवं आकर्षण का मुख्य केंद्र चेहरे को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से व्यापारी मिट्टी उपलब्ध कराते हैं जिसे कटनी से खरीदकर लाते हैं फिर सांचे की मदद से चेहरे को आकार देते हैं।
Created On :   14 Sept 2025 12:34 PM IST