Panna News: विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नतीजों से आहत छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नतीजों से आहत छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
  • विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नतीजों से आहत छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
  • मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवाल
  • कई छात्रों के पांच से नीचे तो कुछ छात्रों को विषय में मिले जीरो अंक

Panna News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा हाल में ही स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किए गए है। बीए, बीकाम, बीएससी की कक्षाओं में बडी संख्या में छात्र-छात्रायें कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए है कुछ विषयों के प्रश्न-पत्रों की थ्योरी में काफी संख्या में छात्रों को शून्य अंक प्राप्त होने और बडी संख्या में छात्रों को ०५ अंक व ०५ अंक से नीचे अंक मिलने की जानकारियां सामने आई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नतीजों की जैसे ही ऑनलाइन इंटरनेट पर डिस्प्ले अंकसूची छात्रों के सामने आई छात्र-छात्राओं में गहरी निराशा देखी जा रही है और छात्र-छात्रायें किए गए मूल्यांकन पर सवाल खडे कर रहे है।

छात्रों की नाराजगी आज छत्रसाल महाविद्यालय में देखने मिली जहां बड़ी संख्या में लामबंद छात्र-छात्रायें महाविद्यालय में एकत्र हुए और उन्होनें विश्वविद्यालय द्वारा करवाये गए मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी.चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपा गया तथा मांग की गई कि मूल्यांकन के कार्य में गडबडिया हुई हैं जिसके चलते घोषित किए गए नतीजे छात्रों के लिए निराशाजनक है। महाविद्यालय प्राचार्य को छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर सामूहिक रूप से पुन: जिन कुछ विषयों के प्रश्न-पत्र में छात्रों को न्यूनतम अंक प्राप्त हुए है उन सभी छात्र-छात्राओं का पुर्नमूल्यांकन करवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्र नेतागण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, यज्ञदत्त शर्मा, केशव राजा, भूपेन्द्र यादव, सौरभ बुंदेला, युवराज बुंदेला, सुहानी पाण्डेय, युग द्विवेदी, दिव्यांश मिश्रा, सूर्य प्रताप, पूजा, विकास कुशवाहा सहित बडी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

इनका कहना है

छात्रों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसे कार्रवाई हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा जा रहा है। महाविद्यालय ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय अंतर्गत अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा परिणामों को घोषित किए जाने केे बाद दिए गए अंकों को लेकर असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। परीक्षा परिणाम के बाद छात्र विश्वविद्यालय द्वारा तय की गई समय सीमा में पुर्नमूल्यांकन के लिए स्वयं ही आवेदन कर सकते है। पुर्नमूल्यांकन में दोबारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाती है। परिणामों से असंतुष्ट छात्र निर्धारित प्रक्रिया के तहत उत्तर पुस्तिका भी प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी

प्राचार्य छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना

Created On :   23 Aug 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story