Panna News: पहली बारिश में ही उखडी पंचायत में बनी पांच लाख की सीसी सड़क, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, लोग हो रहे परेशान

पहली बारिश में ही उखडी पंचायत में बनी पांच लाख की सीसी सड़क, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, लोग हो रहे परेशान
  • पहली बारिश में ही उखडी पंचायत में बनी पांच लाख की सीसी सडक़
  • निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, लोग हो रहे परेशान

Panna News: पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत पहाडीखेरा में पंचायत द्वारा किए गए निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर सवाल खडे हो रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा इसी साल ०५ लाख रूपए की लागत से बनाई गई सीमेन्ट क्रांकीट की सडक़ पहली बारिश ही नहीं सह पाई और सीसी सडक़ का काफी हिस्सा बारिश होने के साथ ही उखड गया है साथ ही साथ निर्मित सडक़ जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। सडक़ के उखडने के चलते आम जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है जानकारी के अनुसार ०५ लाख रूपए की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। जिसमें ०४ लाख ९९ हजार ५२० रूपए की राशि व्यय होने जाने के साथ पंचायत द्वारा निर्माण कार्य को पूरा होना बता दिया है परंतु जिस तरह से पहली ही बारिश में सडक़ जर्जर स्थिति में पहुंच गई है उसके चलते पंचायत द्वारा कराए गए सीसी सडक़ के निर्माण कार्य की जांच की मांग भी उठ रही है जिस तरह से सडक़ बनाई गई है उसको लेकर कहा जा रहा है कि सीसी कार्य के पहले सडक़ निर्माण के तहत जो अर्थवर्क तथा बेस निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए वह कार्य जिम्मेदारों द्वारा नहीं करवाया गया साथ ही साथ सीसी सडक़ में क्रंकीट की सही मोटार्ई तक ढलाई न करके मोटाई काफी कम कर दी गई है जिसका परिणाम यह हुआ है कि बारिश होने पर सडक़ पानी के बहाव को झेल नहीं पाई और सडक़ काफी हिस्सा बह गया तथा काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सडक़ के पहले बारिश के दौरान ही इस तरह की स्थिति हो जाने को लेकर जिम्मेदारों द्वारा सवालों से पीछा छुडाया जा रहा है।

निर्माण कार्य के संबंध में पंचायत के इंचार्ज सब इंजीनियर से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होने इस पर जबाव देना ही उचित ही नहीं समझा वहीं ग्राम पंचायत के सचिव आशित रंजन दास से सडक़ निर्माण को लेकर बात करने पर उनसे यही जबाव मिला कि सडक़ बारिश के चलते बह गई है और इसमें क्या किया जा सकता है। वहीं स्थानीय ग्रामवासी चक्रपाणि शर्मा ने बताया कि यदि सीसी सडक़ का कार्य गुणवत्ता पूर्ण पंचायत द्वारा कराया जाता तो सडक़ टिकाऊ बनती इस तरह से बनाई गई सीसी सडक़ की जांच होनी चाहिए तथा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने पर संबंधितो के विरूद्ध कार्रवाही करते हुए सीसी सडक़ की मरम्मत का कार्य तत्काल ही कराया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत के सीसी सडक़ के जर्जर होने के बाद ग्राम पंचायत की वर्तमान प्रभारी सरपंच द्वारा इसका निरीक्षण भी अभी तक नहीं किया गया है जिससे उनकी पंचायत के कार्याे की रूचि को लेकर भी प्रश्न चिन्ह खडे है।

Created On :   22 July 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story