- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने...
Panna News: पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने खोदी सड़क, आवागमन हुआ बाधित

- पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने खोदी सड़क
- आवागमन हुआ बाधित
- बरसाती दलदल में फंस रहे वाहन, आमजन हो रहे परेशान
Panna News: पन्ना जिले की तहसील अजयगढ के धरमपुर क्षेत्र में रूंज बांध परियोजना अंतर्गत वर्तमान में हरसा कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार द्वारा लाखों रूपए की लागत से बनी सडक़ों को खोदकर पाइप लाइन डालने के बाद सडक़ में मिट्टी डालकर छोड दिया गया है जिससे बरसात में लोगों का निकलना दूभर है। ग्रामीणों ने बतलाया कि हरदी से रामपुर, नवस्ता, बिलाड़ी, हीरापुर, कल्याणपुर इत्यादि गांव को मिलाने वाली हरदी-छतैनी प्रधानमंत्री सडक़ को ठेकेदार द्वारा रामपुर गांव के पास खोदकर मिट्टी डाल दी गई जिससे बरसात होनेे के चलते रास्ता पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया है तथा दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन चालक कीचड युक्त मिट्टी में फंसकर हैरान होने के साथ-साथ दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
वहीं उक्त गांव के लोगों के अलावा हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदी साइकिल से पढऩे आने वाले विद्यार्थी भी परेशान हो रहे है। इसी प्रकार टिकुरिहा से पुखरा की जाने वाली डामर रोड को पुखरा गांव के पास तथा रामनगर से खोरा अमरछी की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ को निजामपुर के पास खोदकर पाइप लाइन बिछाकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है जिससे दलदल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। गत एक वर्ष पूर्व ही मझगवां से मडऱका के बीच दो जगह सडक़ खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी जिससे आज तक दुरूस्त नहीं किया गया लिहाजा क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस तरह क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा कई जगह पक्की सडक़ को खोदकर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी डाल दी गई है तथा आज तक सडक़ रिपेरिंग का कार्य नहीं करवाया गया जिससे बरसाती मौसम में क्षेत्रीय आमजन को भारी परेशानी उठानी पड रही है। परेशान क्षेत्रवासियों द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को लोगो को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है तथा कहा है कि खोदी गई सडक़ो की तत्काल मरम्मत ठेकेदार से करवाई जाये।
Created On : 22 Jun 2025 12:24 PM IST