Panna News: सलेहा के समीपस्थ प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर का ताला टूटा, दान पेटी की हुई चोरी

सलेहा के समीपस्थ प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर का ताला टूटा, दान पेटी की हुई चोरी
  • सलेहा के समीपस्थ प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर का ताला टूटा
  • दान पेटी की हुई चोरी

Panna News: पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ सलेहा के समीपस्थ प्राचीन एवं प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर का ताला तोडकर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी की चोरी होने और चोरी की गई दानपेटी को बाहर ले जाकर उसमें रखी चढोत्तरी की राशि की चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। ऐतिहासिक रूप से संरक्षित मंदिर में हुई चोरी की घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चौमुखनाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट सलेहा थाना में मंदिर में नियुक्त आर्कियोलाजिस्ट मैयादीन कुशवाहा पिता स्वर्गीय बंदी कुशवाहा उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 खुजराहो हाल चौमुखनाथ मंदिर नचने द्वारा दर्ज कराई गई है। आर्कियोलाजिस्ट श्री कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2010 से चौमुखनाथ मंदिर में आर्कियोलाजिस्ट के पद पर कार्यरत है। दिनांक 12 जुलाई 2025 को रात 10 बजे सुबह 06 बजे तक मंदिर सुरक्षा में पूरन सिंह बंजारा की ड्यूटी लगाई गई थी। 13 जुलाई को सुबह 06 बजे पूरन बंजारा ने मेरे कमरे में आकर बताया कि मंदिर का ताला टूटा है और मंदिर के अंदर रखी दानपेटी नही है जिसके बाद मैंने मंदिर के अंदर जा कर देखा तो मंदिर के अंदर रखी दानपेटी नहीं थी जिसके बाद मैंने तथा पूरन ने मंदिर के आसपास दानपेटी को तलाश किया तो मंदिर से करीब 40 मीटर दूरी पर पीपल के पेड के पास दानपेटी टूटी पडी हुई थी। पूरन सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को रात के करीब 02 बजे मंदिर का राउण्ड लगाकर वापिस मूर्ति स्टोर तक गया था तब मंदिर में ताला लगा हुआ था मंदिर में रात करीब 02 बजे से सुबह 06 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोडकर मंदिर के अंदर घुसकर मंदिर में रखी दानपेटी चोरी कर लिया है। मंदिर के आर्कियोलाजिस्ट की रिपोर्ट पर सलेहा थाना द्वारा अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(४), 305 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल सीसीटीव्ही कैमरे और प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं

सलेहा के समीपस्थ स्थित चौमुखनाथ का मंदिर जो कि पुरातात्विक दृष्टि से देश के प्रमुख मंदिरो में से एक है इस मंदिर में भगवान शिवजी की चर्तुरमुखी दुुलर्भ प्रतिमा है और इसके चलते चौमुखनाथ का मंदिर केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के अधिपत्य में संरक्षित मंदिर है मंदिर के साथ ही पुरातत्व महत्व के अवशेषों मूर्तियों को भी यहां पर रखा जाता है। चौमुखनाथ मंदिर श्रद्धालुओ के आस्था का केन्द्र भी है परंतु इसके बावजूद मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुरातत्व विभाग की व्यवस्थाओं पर हुई चोरी की घटना के बाद सवाल खडे है। इतने अधिक महत्वपूर्ण और संरक्षित स्थल की निगरानी के लिए कही भी सीसीटीव्ही कैमरे नही लगाये गए है और न ही मंदिर परिसर क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है जिसके चलते रात्रि के वक्त मंदिर क्षेत्र में अंधेरा बना रहता है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा गार्डो की तैनागदी नहीं है सुरक्षा की जिम्मेदारी एक चौकीदार पर ही निर्भर है और सुरक्षा को लेकर इंतजाम नहीं होने के चलते इस प्राचीन एवं संरक्षित मंदिर पर चोरों का खतरा बना हुआ है।


Created On :   15 July 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story