Panna News: कालोनी व खाली पडे प्लाटों में भरा गंदा पानी, मलेरिया व डेंगू बना खतरा

कालोनी व खाली पडे प्लाटों में भरा गंदा पानी, मलेरिया व डेंगू बना खतरा
  • कालोनी व खाली पडे प्लाटों में भरा गंदा पानी
  • मलेरिया व डेंगू बना खतरा

Panna News: कस्बा की कालोनियों में खाली पडे प्लाटों में पानी जमा है। जिससे मलेरिया और ङेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैल सकती है। आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह खाली पडे प्लाट मुसीबत बन रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान पहले ही धीमी गति से चलाये गये हैं और अधिकारी ध्यान भी नहीं दे रहे और न ही कभी कोई कार्रवाई कर पानी निकालने की जहमत उठाई है। जिससे मोहल्ले का पानी खाली प्लाट में भर जाता है। कालोनियों में पानी निकासी की भी कोई सुविधा नहीं दी गई है और न ही नाले बनाए गए हैं। जिससे नालियों का पानी नाले में पहुंचे और लोगों को इससे छुटकारा मिले। कस्बे के जैन मंदिर, यादव मोहल्ला, शिवनगर कालोनी, ममता नगर के वार्डों में सबसे बडी समस्या पानी की निकासी की बनी हुई है। उक्त कालोनियों में खाली पडे प्लाटों के देखरेख का जिम्मा संबंधित मालिक का है। अगर खाली पडे प्लाट से गंदगी फैल रही है तो संबंधित मालिक को नोटिस भेजा जाए और जुर्माना का भी प्रावधान किया जाये जिससे कस्बा मे रहने वाले लोग सुरक्षित रह सके।

Created On :   15 July 2025 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story