Panna News: कमरे का ताला तोडक़र हुई चोरी, पेटी को घर से बाहर ले जाकर सोने-चाँदी के जेवर चुराये

कमरे का ताला तोडक़र हुई चोरी, पेटी को घर से बाहर ले जाकर सोने-चाँदी के जेवर चुराये
  • कमरे का ताला तोडक़र हुई चोरी
  • पेटी को घर से बाहर ले जाकर सोने-चाँदी के जेवर चुराये
  • बृजपुर थाना अंतर्गत रमखिरिया ग्राम पंचायत के घर में हुई चोरी की वारदात

Panna News: पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रमखिरिया के सरपंच के घर में घुसे चोरों द्वारा सरपंच के लडक़े के कमरे में लगे ताले को तोडक़र चोरी की वारदात किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी एवं सरपंच रामखिलावन पिता गोरलाल गौड़ उम्र ४२ वर्ष निवासी रमखिरिया ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसका बडा पुत्र रामजश अपनी पत्नी को १५ दिन पहले अपनी ससुराल चीमट लेकर चला गया था लडक़े का कमरा का ताला मैं ही खोलता व लगाता था। दिनांक २६ फरवरी की रात्रि को खाना खाकर करीब १० बजे सो गया था पत्नी, पुत्री तथा भतीजे की लडक़ी भी खाना खाकर सो गए थे।

२७ फरवरी की सुबह ०५:३० बजे पत्नी जानकी ने जगाया तथा पूछा कि ताले नहीं लगाये थे तो मैंने कहा कि लडक़े रामजश के कमरे का ताला लगाया था रसोई और दूसरे कमरों तथा मेन गेट का ताला नहीं लगाया था ताला में चाबी अटकी थी तो पत्नी ने बताया कि लडक़े के कमरे का ताला टूटा हुआ दरवाजे में लगा है गेट खोलकर अंदर गया तो कमरे में रखी गोदरेज अलमारी खुली थी व कपड़े बिखरे थे। मैने कपड़े समेट कर अंदर रखे मेरे लडका-बहू की पेटी नहीं थी बाहर मैदान में जाकर देखा तो १००-१५० मीटर दूरी पर लडक़ा बहू की पेटी पडी थी कपड़े फैले हुए थे रामजश आ गया तो उसने बताया कि बहू का एक सोने का मंगलसूत्र पुराना करीब आठ आना, तीन जोडी चांदी की बिछिया, एक तौला चांदी की चैन नही थी। फरियादी ने बताया कि कोई अज्ञात चोर रात में चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(4), 305(1) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

Created On :   1 March 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story