Panna News: सुअर के शिकार के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

सुअर के शिकार के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
  • दक्षिण वनमण्डल के वनमण्डल पवई परिक्षेत्र
  • सुअर के शिकार के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

Panna News: दक्षिण वनमण्डल के वनमण्डल पवई परिक्षेत्र के बीट खमरिया में जंगली सुअर के शिकार के प्रकरण में फरार तीन आरोपियों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया व न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को उपजेल पवई ले जाकर निरूद्ध किये जाने की कार्यवाही की गई। फरार तीन जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उसमें करेलाल पटेल, जयहिंद सिंह, लवकुश पटेल निवासी खमरिया शामिल हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नीतेश पटेल ने बताया कि प्रकरण के कुल सात आरोपियों में से चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। वन परिक्षेत्राधिकारी पवई के निर्देशन में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी की कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक शरद नागर, पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक अशोक बागरी, महेंद्र पटेल, राहुल पटेल, पुष्पेंद्र पाल एवं परिक्षेत्र का अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Created On :   27 Aug 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story