- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेहतर होगा आवागमन, पन्ना तथा गुनौर...
Panna News: बेहतर होगा आवागमन, पन्ना तथा गुनौर विधानसभा को मिल नई सड़को की सौगात

- बेहतर होगा आवागमन, पन्ना तथा गुनौर विधानसभा को मिल नई सड़को की सौगात
- एमपी के बजट में पन्ना के लिए अलग से कुछ खास नहीं होने से लोगो में निराशा
- पन्ना तथा अमानगंज विधानसभा क्षेत्र में नवीन सडक़ों के निर्माण की मिली सौगात
Panna News: वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए ४२१०३२ करोड़ का बजट पेश कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार का यह पहला बजट है। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में विकसित मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति प्रदान करने का अपने बजट के माध्यम से वायदा किया है। बजट की बडी बातों मेंं मुख्यमंत्री किसान योजना के लिए ०५ हजार २२० करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया है धार्मिक स्थलों के विकास के लिए नई घोषणा की गई है। ओंकारेश्वर लोक को उज्जैन के महालोक की तर्ज पर विकसित किए जाने का वायदा किया गया है। लाडली बहना योजना के लिए १८ हजार ६६९ रूपए का प्रावधान किया गया है अटल पेंशन योजना से जोडा जायेगा, रामपथ गमन और चित्रकूट शहर के विकास के लिए ३० करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में ंधान उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टयर ०४ हजार रूपए दिए जाने का भी ऐलान किया गया है। कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों के निर्माण कराये जाने का भी वायदा किया गया है।
सीएम राइज विद्यालयों के लिए ०१ हजार ०७ करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। एमपी सरकार के बजट को सत्ता एवं संगठन के नेताओं द्वारा बजट को गरीब युवा महिला किसान के लिए कल्याणकारी बजट होने का वादा किया जा रहा है। वहीं विपक्षी दल नेताओं द्वारा बजट को लेकर कहा जा रहा है कि सरकार घोषणाओं तक सीमित है। जमीनी स्तर पर विकास कार्याे का अभाव है प्रदेश सरकार की बजट को लेकर पन्ना जिले के लोगो ने भी काफी बडी उम्मीदें लगा रखी थी परंतु बजट में पन्ना जिले के लिए अलग से ऐसा कुछ खास घोषण नही हुई है जिनकी लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रदेश सरकार के बजट में जिले की पन्ना एवं गुनौर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक ऐसी नवीन सडक़ो के निर्माण की मंजूरी मिली है जिसकी मांगे लंबे समय से हो रही थी और सडक़ो के निर्माण होने पर जिले में आवागमन की स्थिति और सुदृढ़ होकर आसान होगीं।
पन्ना विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी यह नवीन सडक़ें
बजट को लेकर पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा घोषित वित्तीय बजट में विधानसभा क्षेत्र पन्ना अंतर्गत कई नई सडक़ों के निर्माण को लेकर बजट का प्रावधान किया गया है जिनमें अजयगढ़ रोड से सतना, कटनी, छतरपुर जाने हेतु रिंग रोड निर्माण,नरैनी अजयगढ़ मार्ग से बहादुरगंज होते हुए पन्ना तक बायपास मार्ग निर्माण, मुख्य मार्ग से मकरी तक सडक़ निर्माण, पन्ना सतना जनवार रोड से न्यू झालर तक सडक़ निर्माण,मुख्य मार्ग अकोला से जरधोबा तक सडक़ निर्माण, अजयगढ़ बायपास मार्ग से टपरियन हीरापुर तक सडक़ निर्माण, देवगांव से सलैया व्हाया बरियारपुर रानीपुर तक सडक़ निर्माण शामिल है। इसके साथ ही साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं में किए गए वित्तीय प्रावधान से पन्ना को कई लाभ मिलेगें विकास कार्याे होगे साथ ही साथ लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य सिचांई आदि क्षेत्र में लाभ पहुंचेगा।
्र्गुनौर विधानसभा क्षेत्र को मिली साढ़े ग्यारह करोड़ की चार नई सडक़ें
पन्ना विधानसभा क्षेत्र की तरह गुनौर विधानसभा क्षेत्र को चार नई सडक़ों की सौगात मिली है विधायक राजेश वर्मा ने बताया कि कोहनी से पिपरी, बहरासर से मडैयन, बहरासर से हीरापुर, मकरीकुठार से चांदा नई सडक़ों का निर्माण होगा। जिसके लिए साढ़े ग्यारह करोड़ रूपए की राशि सडक़ो केे निर्माण के लिए मंजूर की गई है।
इनका कहना है
केन्द्र सरकार की तरह राज्य सरकार का भी बजट गरीब, युवा, किसान, महिला आधारित बजट है बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर ध्यान दिया गया है साथ ही साथ प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धार्मिक पहचान को और अधिक मजबूत करने का लक्ष्य इस बजट में साफ दिखाई दे रहा है।
बृजेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा
हमारी सरकार द्वारा प्रदेश का बजट पेश किया गया है वह विकास समृद्धि व जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक है यह सर्व स्पर्शी व सर्वे समावेशी बजट है जो कि न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला है बल्कि विकासित मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण बजट है।
बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक पन्ना
प्रदेश के बजट में तीन लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है जो कि ऐतिहासिक है बजट श्रीराम पथ गमन मार्ग के स्थलों के विकास के लिए प्रावधान किया गया है। इससे पन्ना जिले में स्थित श्रीराम वन गमन मार्ग में शामिल स्थलों अगस्त मुनि आश्रम, अग्निजिव्या आश्रम, बृहस्पति कुण्ड, सुतीक्षण मुनि आश्रम सारंग मंदिर जैसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल शामिल है जिससे इनके विकास को गति मिलेगी।
फोटो नं-२०
भास्कर पाण्डेय, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मार्चा
सत्ता संगठन में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों का बडा नाम होने के बावजूद प्रदेश सरकार के बजट में पन्ना के लिए कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिसे उपलब्धि कहा जा सके। इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, डायमण्ड पार्क श्री जुगल किशोर लोक, डायण्ड म्यूजियम जैसी कई बडी घोषाणायें मांगे है जिसका लोग वर्षाे से इंतजार कर रहे है जिले का प्रतिनिधत्व कर रहे भाजपा के शीर्ष नेताओ को बताना चाहिए कि यह सब बजट से कैसे गायब हो गए है।
स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस पन्ना
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है किन्तु इसमें न तो विकास का डीजल है और न ही बिजली का कंरट है। पन्ना पवित्र शहर है परंतु शहर की स्थिति विकास को लेकर दयनीय है। जुगल किशोर लोक बनाये जाने की घोषणा की थी जिसकी शुरू भी अब तक नहीं हो पाई है। शहर की सडक़, बिजली, पानी जैसी व्यवस्थाओ की स्थिति भी बदत्तर है। बजट पूरी तरह से निराशजनक है।
रेहान खान, नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद दल नपा पन्ना
Created On :   13 March 2025 1:15 PM IST