- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पारिवारिक विवाद की बुराई पर दो...
Panna News: पारिवारिक विवाद की बुराई पर दो पक्षों में मारपीट

- सिमरिया थाना के ग्राम पलौही में पारिवारिक विवाद
- विवाद की बुराई पर दो पक्षों में मारपीट
Panna News: सिमरिया थाना के ग्राम पलौही में पारिवारिक विवाद की बुराई पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर एक पक्ष से फरियादी रविन्द्र पिता कृपाल सिंह ठाकुर उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम पलौही ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि मेरा ममेरा भाई राजेन्द्र सिंह मेरे गांव में रहता है जिससे पारिवारिक बुराई चलती है। दिनांक १६ मई की रात्रि ०८:३० बजे गांव के गुम्मू सिंह के घर सामने से निकल रहा था तभी राजेन्द्र सिंह वहां पर आया और पुरानी बुराई पर से गालियां देने लगा मना किया तो हांथ-घूसों से मारपीट की जिससे चोटें आईं हैं। गांव के नीरज व कमल ने आकर बीच-बचाव किया तब जाते समय राजेन्द्र सिंह कह रहा था आज तो बच गया फिर किसी दिन मिलेगा तो जान से खत्म कर दूंगा।
वहीं दूसरे पक्ष से फरियादिया कल्पना ठाकुर पति राजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि १६ मई को पति राजेन्द्र सिंह सिमरिया गए थे घर नहीं आए थे तब मैं गांव की तरफ गई तो रात ०८:३० बजे पति राजेन्द्र गांव के ही गिम्मू ठाकुर के घर के सामने मिले और कहने लगे कि तुम इतनी रात में क्यों आई हो और गालियां देने लगा वहां खडे रविन्द्र ने सोचा कि राजेन्द्र उसे गालियां दे रहा है और रविन्द्र मेरे पति राजेन्द्र से लिपट गया और जमीन में पटक दिया बचाने दौडी तो रविन्द्र ने डण्डे से मेरे साथ मारपीट की तभी मेरे चिल्लाने पर मानवेन्द्र व मेरी ननद सोमवती ने आकर बीच-बचाव किया फिर रविन्द्र वहां से चला गया जो जाते समय मुझे तथा पति को गालियां देते हुए कह रहा था आज तो बच गए अगली बार मिले तो तुम लोगों को जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट से मुझे व मेरे पति को चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   19 May 2025 3:28 PM IST