Panna News: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित
  • जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित
  • लोगों को जल को सुरक्षित रखने के बताये गये उपाय

Panna News: जल गंगा र्सवर्धन अभियान के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पन्ना के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत एकल नलजल योजनाओं में जल संरक्षण व संवर्धन के लिए लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल बैठकर व घर-घर सम्पर्क कर जागरूक किया जा रहा है। घरेलू स्तर पर जब पानी का उपयोग न हो तब नल बंद कर दें पानी को व्यर्थ ना बहायें। बारिश के पानी का संरक्षण करें व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सोखता गढ्ढा बनवाएं। जल स्रोतों के आसपास साफ -सफाई रखें आदि विषयों पर जानकारी दी गई। चौपाल बैठक में पानी की नमूने की जांच कर लोगों को शुद्ध पानी के सेवन करने एवं दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी दी गई। बूंद-बूंद टपकती पानी के नलों की टोटियों को सुधारा गया। ग्रामों में जल संरक्षण एवं पानी के महत्व को समझते हुए पाइप लाइन लीकेज नालों के लीकेज सुधारने का कार्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों की सफाई व पम्प हाउस परिसर एवं पानी की टंकी की सफाई का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जल गंगा अभियान के तहत लोगों को जल संरक्षण एवं संवर्धन करने सहित अपने ग्राम व जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। अब तक ग्राम तारा, मड़ला, फुलवारी, अम्हाई, बमुरैहिया, बड़वारा राजापुर, सुंदरा, दुबहैयां, भाटिया, बलगहा, मझगवां शेख, लूका, सलेहा मगरेला खुर्द, नयागांव, भिटारी, सुनेही, बिरसिंहपुरए तिल्ली, जगदीशपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम किये गये हैं। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक रामश्री तिवारी प्रचार प्रसार समन्वयक गिरिजा गुप्ता, विकासखंड समन्वयक जितेंद्र बागरी, अनुरूद्ब चौरसिया, शालिनी नामदेव ग्राम के सरपंच सचिव ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य महिला, पुरुष एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Created On :   18 May 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story