Panna News: बकरियां चराने जंगल गए आदिवासी युवक के साथ दो अज्ञात व्यक्ति ने की मारपीट

बकरियां चराने जंगल गए आदिवासी युवक के साथ दो अज्ञात व्यक्ति ने की मारपीट
  • बकरियां चराने जंगल गए आदिवासी युवक के साथ
  • दो अज्ञात व्यक्ति ने की मारपीट

Panna News: कोतवाली पन्ना अंतर्गत ग्राम तिलगवां स्थित कोढऩ के जंगल में बकरियां चराने गए ४० वर्षीय आदिवासी युवक के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल्हाडी की छुडाकर उसकी मुदानी से व हाथ घूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक चन्द्रकेश पिता भदईयां आदिवासी ने रिपेार्ट करते हुए पुलिस को बताया कि २६ जून को दोपहर ०२ बजे बकरी लेकर कोढऩ जंगल की ओर गांव से गया था जंगल के रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति आए और गाली देते हुए बोले कि हमारा इलाका है यहां कैसे आए तथा मेरी कुल्हाडी छुडाकर उसके बैट व मुदानी से मारपीट करने लगे वहीं पर पास मेरी मामी और मामा पुट्टा आदिवासी बकरी चरा रहे थे जो दोनों द्वारा मेरे साथ हो रही मारपीट को देखकर चिल्लाकर उनसे बोले कि क्यों मारते हो तो उन्हें गालियां देते हुए बोले कि अगर यहां बकरियां लेकर दोबारा दिखे तो जान से ख्रत्म कर देगें। जिसकेे बाद मैं वहां से डरकर अपने गांव की तरफ भागकर आया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के विरूद्ध विरूद्ध बीनएस की धारा 296, 115(2), 351(१), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

Created On :   28 Jun 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story