Panna News: हरितालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, चारों प्रहर किया भजन-कीर्तन

हरितालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, चारों प्रहर किया भजन-कीर्तन
  • हरितालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
  • चारों प्रहर किया भजन-कीर्तन

Panna News: शाहनगर मुख्यालय सहित बोरी, बिसानी, टिकरिया सहित अंचलों में महिलाओं ने शाम को स्नान कर सोलह श्रृंगार किया। गौरतलब है कि हरितालिका तीज व्रत सबसे कठिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती। मान्यता है की माता पार्वती ने इसी व्रत से भगवान शंकर को अपने पति के रूप में पाया था। व्रती महिलाओं ने सुबह महुआ की टहनी से दातून कर व्रत की शुरूआत की और शाम को लकड़ी की चौकी पर विराजित भगवान शिव और पार्वती के चारों ओर केले के पत्ते और सुन्दर गुलाब बेला और चंपा चमेली के गजरों से सजाया गया तत्पश्चात नींबू, खीरा, पान-सुपारी, फल, नारियल श्रृंगार सामग्री अर्पित कर परिवार की सलामती और अखंन्ङ सौभाग्यवती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर रात्रि के चारों प्रहर ढोलक व मंजीरे की थाप पर रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन किया और भगवान शिव व माता पार्वती की महिमा का गुणगान किया और बड़ों का आशीर्वाद लेने के साथ ही ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी।

Created On :   28 Aug 2025 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story