- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फर्जी शिकायतों के विरोध में...
Panna News: फर्जी शिकायतों के विरोध में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जताया विरोध

- फर्जी शिकायतों के विरोध में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जताया विरोध
- मोहन्द्रा चौकी, जपं सीईओ व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Panna News: मंगलवार को स्व-सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं आजीविका मिशन पर लगाए जा रहे फर्जी शिकायतों एवं आरोपों के विरोध में मैदान मे उतरी। उन्होंने जनपद पंचायत पवई पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम पवई के नाम तहसीलदार त्रिलोक सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने लेख किया है कि रामकुमार चौधरी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 11 और धीरेंद्र चौरसिया निवासी गंज तहसील गुनौर के द्वारा ग्राम अतरहाई की स्व सहायता समूह की महिलाओं को भ्रमित कर आजीविका मिशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जबकि बैंक में खाता सभी सदस्यों के सामने खोला गया था। आजीविका मिशन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हम सभी स्वसहायता समूह की महिलाओं को अंधेरे में रखकर उनसे झूठी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत की वजह से आजीविका मिशन के साथ-साथ हमारे अन्य समूहों का नाम भी खराब हो रहा है जिससे कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ग्राम अतरहाई में संचालित स्व सहायता समूह की महिला सदस्य गेंदा बाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लगा कि समूह द्वारा आहरित पैसा उन्हें नहीं मिला है जबकि वह पैसा उनके खाते में डाल दिया गया था जिस वजह से अज्ञानता के कारण शिकायत की थी। बैंक खाता खुलवाने वह स्वयं और उनकी साथी गई थी।
वहीं दूसरी महिला सदस्य ने कहा कि जो एफ आईआर दर्ज कराई गई है। वह निराधार हैं उन्हें पूर्णता जानकारी नहीं थी जानकारी के अभाव में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मिशन और समूह पर लगाए जा रहे आरोपों की वजह से हम अन्य स्व सहायता समूह ठीक तरह से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। फर्जी शिकायत दर्ज कराने वाले आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं ज्ञापन के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अतरहाई सहित अन्य समूहों की स्व सहायता समूह की महिलाओं से ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा। उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिलेभर में आजीविका मिशन के द्वारा सदस्यों को जोडक़र समूहों का निर्माण कर बैंक से ऋण लेकर लोगों द्वारा आजीविका संबंधी विभिन्न प्रकार के जीविका उपार्जन संबंधी कार्य कर रहे हैं। इस तरह की फर्जी शिकायतों से काम प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन देने में पवई ब्लॉक के टिकरिया, खरमोरा, अतरहाई, सिमरा खुर्द, मोहन्द्रा, बिल्हा, चांदनपुर बिरसिंहपुर, इमलिया, करही, खतवार, कृष्णगढ़, उमरहट, कुपना सहित अन्य ग्रामों की सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं।
Created On :   30 July 2025 12:29 PM IST














