पन्ना: पन्ना की छात्रा नेहा को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स दौड में मिला स्वर्ण पदक

पन्ना की छात्रा नेहा को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स दौड में मिला स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सागर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता ११ दिसम्बर से १५ दिसम्बर २०२३ तक आयोजित की जा रही है। जिसमें पन्ना की होनहार खिलाडी शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुं. नेहा साहू ने १०० मीटर हर्डल दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर जिले व संभाग का नाम रोशन किया। छात्रा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जिला पंचायत पन्ना के सीईओ संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूष मिश्रा, श्रीमती भारती खरे प्राचार्य शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं समस्त खेल शिक्षकों व पीटीआई ने छात्रा नेहा को राष्ट्रीय स्तर पर चनित होने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा को जब स्वर्ण पदक प्रदान किया गया उस दौरान मनोज खरे पीटीआई सीएम राइज, टेक बहादुर सिंह पीटीआई ककरहटी, श्रीमती विभा गुलाटी मैदान में उपस्थित रहे।

Created On :   14 Dec 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story