- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अधिक टोल टैक्स मांगे जाने का विरोध...
पन्ना: अधिक टोल टैक्स मांगे जाने का विरोध करने पर पिकअप चालक के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र के बीरा चौकी अंतर्गत आने वाले छटवांमील के टोल टैक्स में पिकअप वाहन के निर्धारित टोल टैक्स से अधिक राशि मांगे जाने का विरोध करने पर टोल टैक्स के कर्मचारियों द्वारा पिकअप चला रहे चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आहत चालक द्वारा इसकी रिपोर्ट अजयगढ थाने की बीरा चौकी में दर्ज कराई गई है जिस पर टोल टैक्स नाका के कर्मचारियों नत्थू यादव, साबित राजपूत तथा चंदीदीन एवं सुरेश यादव के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है। घटना को लेकर फरियादी एवं वाहन चालक सुशील पिता शिवपाल पटेल उम्र ३४ वर्ष निवासी ग्राम सिमरदा थाना अजयगढ द्वारा पुलिस को बताया कि दिनांक १२ दिसम्बर २०२३ को वह पिकअप गाडी क्रमांक एमपी-३५-जीए-१२८३ से अपने गांव के धनीराम यादव तथा अन्य लोगों के साथ गया था जहां से रात्रि को ०९:३० बजे घर वापिस लौट रहे थे तो छटवांमील टोल नाका पर अपनी गाडी जो वह स्वयं चला रहा था को रोका जहां से टोल टैक्स नाका के कार्यालय से एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था आया तथा टोल टैक्स के १०० रूपए मांगने लगा जिस पर उसके द्वारा टोल टैक्स नाका के ८५ रूपए लगने की बात कहते हुए अधिक रूपए मांगने का विरोध किया तो वह गालियां देने लगा और अपने साथ चंदीदीन, नत्थू यादव और साबित राजपूत को बुला लिया जो अपने हांथ में डण्डा लिए हुए थे सभी गाली-गलांैच करने लगे।
नत्थू यादव ने डण्डा मारा जो कलाई में लगा और साबित और चंदीदीन लिपट गए तो साबित राजपूत जो शराब पिए हुए था उसका नाम सुरेश यादव कहकर बुलाया और कहा कि मारो उसे तो सुरेश यादव ने दो-तीन घूसें मारे। मेरे चिल्लाने पर साथी धनीराम यादव और चंदीदीन ने बीच-बचाव किया। जाते वक्त आरोपीगण कह रहे थे कि यदि दोबारा टोल टेैक्स देने से मना किया तो जान से मार देंगे।
Created On :   14 Dec 2023 12:20 PM IST