- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बैलगाडी को पिकअप ने मारी ठोकर, बैल...
पन्ना: बैलगाडी को पिकअप ने मारी ठोकर, बैल की मोैत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरिहा से धरमपुर की ओर जा रही बैलगाडी से पिकअप वाहन के टकरा जाने से बैल की मौत हो गई। घटना के संबध में ग्राम मझगवां थाना धरमपुर निवासी राजेश बेडिया पिता रज्जन प्रसाद बेडिया उम्र ४० वर्ष द्वारा धरमपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें उसने पुलिस को बताया कि दिनांक ०८ दिसम्बर को अपने घर से अपने लडक़े संजय एवं भतीजा बच्चू के साथ बैलगाडी में गन्ना लेकर बाजार बेंचने टिकुरिहा की तरफ से धरमपुर की ओर जा रहा था जैसे ही धरमपुर शराब दुकान के आगे पहुंचा तो कालिंजर की तरफ से एक पिकअप गाडी जिसका नंबर यूपी-९०-टी-४५९५ का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आया और सामने से बैलगाडी मेें टक्कर मार दी जिससे बैलगाडी के दाहिनें तरफ वाला काले रंग का बैल मौके पर गिर गया हम लोग भी बैलगाडी से नीचे गिर गए थे। दुघर्टना में बैल की मौके पर मौत हो गई। हमें कोई चोटे नहीं आई है फिर पिकअप गाडी का चालक गाडी छोडकर भाग गया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर पिकअप के चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विवेचना प्रारंभ की है।
Created On :   10 Dec 2023 11:29 AM IST