पन्ना: छत्रसाल महाविद्यालय में किया जायेगा प्लेसमेण्ट का आयोजन

छत्रसाल महाविद्यालय में किया जायेगा प्लेसमेण्ट का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के निर्देशन व संरक्षण में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के अंतर्गत एसबीआई लाइफ द्वारा प्लेसमेंट किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। एसबीआई लाईफ द्वारा ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी पद हेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। जिसमें महाविद्यालय के स्नातक उत्तीर्ण छात्र शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल एवं सह संयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ फार्मल ड्रेस दिनांक १६ सितम्बर २०२३ दिन शनिवार को प्रात: ११:३० बजे महाविद्यालय के मुख्य भवन कला एवं वाणिज्य भवन के मुख्य हाल में उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

Created On :   16 Sept 2023 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story