- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुमी साइकिल खोजकर पुलिस ने बालक की...
पन्ना कोतवाली पुलिस: गुमी साइकिल खोजकर पुलिस ने बालक की लौटाई मुस्कान
- पन्ना की कोतवाली पुलिस ने
- गुमी साइकिल खोजकर पुलिस ने बालक की लौटाई मुस्कान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा १४ वर्षीय एक बालक की गुम हुई साइकिल की जानकारी सामने आने के बाद तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए गुमी साइकिल को ढूंढकर बालक की खोई हुई मुस्कान उसे उसकी साइकिल सौंपकर लौटाने का काम किया है। जानकारी के अनुसार रामगंज वार्ड जयस्तंभ पार्क के समीप रहने वाला एवं केन्द्रीय विद्यालय कक्षा ९वीं में पढने वाला छात्र शरद अपने घर से कुछ ही दूर दिनांक २५ अगस्त की शाम को पार्क स्थित पीपल के पेड़ के सामने साइकिल खडी करने के बाद उसे घर ले जाना भूल गया था २६ अगस्त की सुबह जब उसे साइकिल की याद आई तो उसने जहां साइकिल खडी की थी वहां जाकर देखा तो उसकी साइकिल वहां नही थी
यह भी पढ़े -गायों को नहीं भेजा जा रहा गौशाला, कलेक्टर के आदेश की हो रही अव्हेलना
साइकिल खो जाने से बालक निराश और उदास हो गया था दिनांक २७ अगस्त को पूरी जानकारी के साथ बालक शरद के पिता ने कोतवाली मेंं नगर निरीक्षक के नाम एक आवेदन दिया जिस आवेदन पर नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा काफी गंभीरता दिखाई और कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत ने आवेदन को सीसीटीव्ही कंट्रोल रूप में भेजकर रात्रि में घटना को लेकर फुटेज लिए गए जिससे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई पुलिस द्वारा इस जानकारी के बाद साइकिल के संबंध में पता किया इसी बीच लावारिस स्थिति में पडी साइकिल को जिस युवक द्वार उठा लिया था उसके द्वारा कोतवाली पन्ना में ले जाकर साइकिल सौंप दी जिसके बाद पुलिस द्वारा पिता को इसकी जानकारी देकर कोतवाली पन्ना बालक शरद तथा उसके बडे भाई आयुष को उसकी गुमी साइकिल सौंप दी जिससे दोनों भाईयो की खुशियो का ठिकाना न रहा। बालक तथा उसके पिता द्वारा पुलिस के कार्यवाही के प्रति कृ़ज्ञता व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े -जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्रियों की पदस्थापना में किया बडा फेरबदल, दस वर्ष से अधिक एक ब्लॉक में पदस्थ उपयंत्रियों की बदले ब्लॉक
Created On :   3 Sept 2024 3:32 PM IST