पन्ना: पुलिस आरक्षक व समाजसेवी ने किया रक्तदान

पुलिस आरक्षक व समाजसेवी ने किया रक्तदान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी। जिनके परिजन व रिश्तेदार रक्त देने के लिए जिला चिकित्सालय नहीं पहुंच पा रहे थे इसके अलावा जो सदस्य उपलब्ध थे पहले ही रक्तदान कर चुके थे। इसके बाद पीडित परिजनों द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। समाजसेवी श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया। जिसके बाद आदिवासी मासूम बच्ची को रक्त पन्ना शहर के मोहन निवास चौराहा निवासी मयूर जोशी द्वारा रक्तदान किया गया।

वहीं शहर के विकास दुबे विक्की निवासी बडा बाजार पन्ना को भी रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी उनके दोनों भाई रक्तदान करने में सक्षम नहीं थे। जिनको अहिरगुवां निवासी रजनीश कुशवाहा एवं पुलिस आरक्षक विजय सिंह द्वारा स्वैच्छा से रक्तदान किया गया। वही अजयगढ़ निवासी अरविंद जाटव को बी पॉजिटिव रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी जिन्हें अजयगढ़ निवासी मनमोहन सिंह द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में रामनाथ ओमरे, दिलीप सिंह, स्टाफ नर्स सुषमा सिंह हेमा का सराहनीय योगदान रहा है।

Created On :   11 Dec 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story