पन्ना: सिमरिया के हरदुआ व्यारमा में दो जुए के अडों पर पुलिस का छापा

सिमरिया के हरदुआ व्यारमा में दो जुए के अडों पर पुलिस का छापा
  • सिमरिया के हरदुआ व्यारमा में दो जुए के अडों पर पुलिस का छापा
  • जुआ खेलते पकडे गए कुल ८ जुआरी, २५ हजार ६५० रूपए नगदी रकम जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना पुलिस द्वारा दिनांक २८ मार्च को थाना क्षेत्र के हरदुआ व्यारमा ग्राम में अलग-अलग दो स्थानों पर जुआरियों द्वारा जुआ खेल रहे होने की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा हरदुआ व्यारमा निवासी बालेन्द्र पटेल के घर के पीछे जमे जुए के फड एवं आरोपियों के कब्जे से १७ हजार रूपए ३०० रूपए नगदी तथा ताश के पत्ते तथा गांव के प्राथमिक शाला के समीप जमे जुए के फड से ८३५० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। बालचंद्र पटेल के घर के पीछे जमे जुए के फड से चार आरोपियों को पकडकर कार्यवाही की गई जिनमेेंं धर्मेन्द्र पटेल पिता बालचंद पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी देवरा जामशा थाना गैसावाद जिला दमोह, सुनील सोनी पिता भगवानदास सोनी उम्र 37 वर्ष निवास बनौली थाना सिमरिया जिला पन्ना, कमलेश पटेल पिता मिट्ठू पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी बलेह थाना गैसावाद जिला दमोह, राजेश पटेल पिता सुल्ला पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी खडपुरा पाठा थाना मडियादो जिला दमोह शामिल है।

यह भी पढ़े -सी-विजिल एप के जरिए शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण

वहीें हरदुआ व्यारमा की प्राथमिक पाठशाला के समीप भी जुआ खेलते चार आरोपी पकड गए है जिसमें दिनेश लोधी पिता रामबगस लोधी उम्र 35 वर्ष, बृजकिशोर पिता मुरारी लोधी उम्र 40 वर्ष, नर्मदा लोधी पिता बिहारी लोधी उम्र 50 वर्ष तीनों निवासी हरदुआ ब्यारमा एवं वासुदेव लोधी पिता गौतम लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी बनौली थाना सिमरिया शामिल है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना के संबध में पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Created On :   30 March 2024 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story