पन्ना: नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। मतदान 5 जनवरी 2024 को होगा। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर 2023 से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 22 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान 5 जनवरी 2024 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच पद की ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी। सरपंच पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को की जायेगी जबकि पंच पद के परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। पन्ना जिले में नगर परिषद ककरहटी के वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद पद का उप निर्वाचन होगा। इसी तरह जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत बम्हौरी और जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंच पद के लिए तथा सभी पांच जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्डों में रिक्त पंच के 192 पद पर भी उप चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

Created On :   9 Dec 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story