- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसव्हीएन महाविद्यालय में विश्व एड्स...
पन्ना: एसव्हीएन महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पखवाडा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व एड्स दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के अंतर्गत दिनांक 8 दिसंबर 2023 को एसव्हीएन महाविद्यालय एनएमडीसी तिराहा मनौर में छात्रों को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलर अखिलेश श्रीवास द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिसमें संस्था के द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्नव गतिविधिया जैसे जॉंच प्रक्रिया, उच्च जोखिम समूह एवं जॉच का महत्वन, आईपीसी एक्ट 2017 सामाजिक आवश्यकता, युवाओं में रक्तदान के महत्वम को बताना आदि शामिल रही। जिला सुपरवाईजर के.के. चतुर्वेदी एवं अनिल महदेले के द्वारा जिले में कार्यरत आईसीटीसी, एसटीआई, ओएसटी एवं उनके कार्य दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई। अशोक कुशवाहा ओएसटी कॉउंसलर के द्वारा ओएसटी केन्द्र में प्रदान की जाने वाली दवाईयों, उच्च जोखिम समूह की आंशका एवं बचाव के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। आरकेएसके काउंसलर रविकरण द्विवेदी द्वारा किशोर-किशोरी की समस्याएं एवं पोषण आहार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक महेन्द्र कुमार खरे, प्राचार्य सुनील कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक सुभाष द्विवेदी, लिपिक शैलेन्द्र त्रिवेदी, नरेन्द्र सुनकर, कार्यालय सहायक कमलेश कुमार मल्लिक, अभिषेक रैकवार उपस्थित रहे।
Created On :   9 Dec 2023 11:10 AM IST