- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रदान...
पन्ना: श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रदान की जाती है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए आवासीय श्रमोदय विद्यालय शुरू किए गए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में संचालित आवासीय श्रमोदय विद्यालय में उच्च गुणवत्तायुक्त नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में प्रति वर्ष प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के उपरांत प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। ऑनलाइन आवेदन और प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सहायक श्रम पदाधिकारी संजय आर्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर जिले के भवन संनिर्माण अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
Created On :   12 Dec 2023 10:47 AM IST