- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला के घर पहुंचकर दरवाजे में की...
पन्ना: महिला के घर पहुंचकर दरवाजे में की तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के टिकुरिया मोहल्ला में महिला के घर पहँुचे दो व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौच करने एवं दरवाजा नहीं खोलने पर ईंट व पत्थर मारकर दरवाजे को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। महिला श्रीमती प्रभा यादव पति रज्जन सिंह यादव उम्र ३५ वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आरोपी शिवम यादव तथा राजेन्द्र यादव के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ४२७, ५०६, ३४ के तहत मामला कायम कर विवेचना की जा रही है। फरियादिया महिला प्रभा ने घटना के संबध में की गई रिपोर्ट में बताया कि वह घरेलु कार्य करती है दिनांक ०७ दिसम्बर २०२३ की रात के करीब ०१ बजे की घटना है घर में परिवार के साथ सो रही थी तभी दरवाजे में गाली-गलौच करने की आवाज आई उठकर देखा तो घर के सामने शिवम यादव व राजेन्द्र यादव खडे थे तथा जोर-जोर से अश्लील गालियां देेते हुए घर का दरवाजा खोलने के लिए बोल रहे थे मना किया तो दोनों लोग ईट व पत्थर उठाकर दरवाजे मेें मारने लगे जिससे दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वहंा से चले गए। घटना के समय पति तथा पडोस के मुन्ना और आशा ने डायल १०० पर फोन लगाया तब पुलिस आई। इसके बाद वह अपने लडक़े अभिमन्यु के साथ रिपोर्ट कराने थाने आई।
Created On :   10 Dec 2023 11:30 AM IST