पन्ना: शिवधाम में धार्मिक आयोजन सम्पन्न

शिवधाम में धार्मिक आयोजन सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई नगर स्थित वार्ड क्रमांक ८ निवासी पंडित रमेश प्रसाद शास्त्री के निवास शिवधाम में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन रामचरित मानस परायण, महारूद्राभिषेक, हवन एवं ब्राह्मण भोज कार्यक्रम श्रद्धाभक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। दिनांक १२ दिसम्बर को अभिषेक पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। १३ दिसम्बर को राम चरित मानस परायण की बैठकी हुई तथा १४ दिसम्बर को महारूद्राभिषेक हवन पूजन के उपरांत ब्राह्मण भोजन का कार्यक्र सम्पन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में पंडित मस्तराम पाण्डेय, पंडित रामलखन पाण्डेय, शिक्षक साथ ही सत्येंद्र, सुमेधा, लकी, रूद्र, मोनी, ओम, अदिति, रितिका एवं शिष्य मंडली का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   15 Dec 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story