- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सद्गुरू आविर्भाव महासम्मेलन का...
Panna News: सद्गुरू आविर्भाव महासम्मेलन का आयोजन २९ मई से

- सद्गुरू आविर्भाव महासम्मेलन का आयोजन २९ मई से
- श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीधाम पड़रिया बकस्वाहा जिला छतरपुर में मनाया जा रहा
Panna News: संत शिरोमणि श्री १००८ महंत स्वामी किशोर दास देव जू महाराज ठाकुर गोरेलाल जू की कुंज श्रीधाम वृंदावन शाखा पडरिया बकस्वाहा में सद्गुरू आविर्भाव महामहोत्सव दिनांक २९ मई २०२५ दिन गुरूवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीधाम पड़रिया बकस्वाहा जिला छतरपुर में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में अखण्ड कीर्तन व ठाकुर श्री बांके बिहारी जी का दिव्य फूल बंगला निर्मित किया जा रहा है। सिमरिया, चिखला, महोड सहित सभी शिष्य मंडली ने सभी गुरू भाई-बहिनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गुरू पूजन व दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें। कार्यक्रम प्रात: ०९:३० बजे से प्रारंभ होगा। इस आयोजन में मंदिर परिसर में समस्त भक्तगणों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। सभी भक्तगणों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरूदेव की अमृतवाणी को श्रवण कर इस दिव्य महोत्सव का पुण्य लाभ उठावें।
Created On :   26 May 2025 2:47 PM IST