- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जय मां शारदा सुपर क्लब द्वारा...
पन्ना: जय मां शारदा सुपर क्लब द्वारा आयोजित सरपंच ट्राफी का हुआ समापन
- जय मां शारदा सुपर क्लब द्वारा आयोजित सरपंच ट्राफी का हुआ समापन
- कस्बे में चल रही सरपंच ट्राफी पर बहोरीबंद ने अपना कब्जा जमा लिया
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बे में चल रही सरपंच ट्राफी पर बहोरीबंद ने अपना कब्जा जमा लिया। यह मैच अतरहाई व बहोरीबंद के बीच खेला गया। जिसमें अतरहाइ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए १२ ओवरों में ९ विकेट के नुकसान पर ११३ रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बहोरीबंद ने महज ८.३ ओवरों में ३ विकेट पर ११६ रन बनाकर ७ विकेट से मैच में विजय प्राप्त की एवं सीरीज अपने नाम की। बहोरीबंद टीम के विशाल को मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सीरीज मिला। विशाल ने 27 गेदों पर 57 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के एवं पांच चौके जड़े व एक विकेट भी लिया। ट्रॉफी सरपंच ममता अशोक जैन द्वारा बहोरीबंद टीम को दी गई। इस दौरान अशोक जैन, पंडित दीनदयाल शर्मा, राजीव खरे, समीर हसन चिस्ती, ललित खरे, कलेश बंशकार सहित ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने किया मुंकुदपुर टाइगर सफारी का शैक्षिक भ्रमण
Created On :   2 Feb 2024 5:50 PM IST