- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यालय के बच्चों ने पिकनिक कर...
पन्ना: विद्यालय के बच्चों ने पिकनिक कर दिया स्वच्छता का संदेश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की संस्था माय किण्डरलैण्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा छोटे बच्चों द्वारा नगर के छत्रशाल पार्क में पिकनिक हेतु ले जाया गया। जहां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय सहित संस्था प्रमुख श्रीराम गोस्वामी, अमरदीप गोस्वामी व श्रीमती मनीषा गोस्वामी उपस्थित रहीं। पार्क में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां भी कराईं गईं। जिसमें चम्मच दौड़, बिस्कुट दौड़ आदि खेलकूद भी आयोजित कराये गए। खेलकंूद के साथ-साथ नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा बच्चों को स्वच्छता संदेश भी दिया गया कि हमारे आसपास स्वच्छता बहुत आवश्यक है एवं स्वच्छ पन्ना सुंदर पन्ना से ही हम स्वच्छ भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हो सकते हैं अत: पहले आवश्यक है कि हम जहां रहते है वहां की स्वछता का ध्यान रखें चाहे वह विद्यालय हो या आपका घर हो। सभी बच्चों को अपने आसपास सफाई रखने की सलाह दी गई। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति मनीषा गोस्वामी द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों खेलकूद आदि भी आवश्यक है। आजकल की हाईटेक जिंदगी में बच्चे जहां मोबाइल और वीडियो गेम में अधिक व्यस्त होते हैं ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को मैदान में ले जाकर खेलना-कूंदना सिखाएं। बच्चों द्वारा बहुत आनंद के साथ व एक अच्छे संदेश के साथ पिकनिक मनाई गई। विद्यालय के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
Created On :   10 Dec 2023 11:43 AM IST