पन्ना: आजीविका मिशन के परिसंघों के पर्यावरण मित्रों को प्रदान की गई स्कूटी

आजीविका मिशन के परिसंघों के पर्यावरण मित्रों को प्रदान की गई स्कूटी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अतिरिक्त मिशन संचालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण मित्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय संघों के पर्यावरण मित्रों को जंबूरी मैदान भोपाल में दिनांक ०३ अक्टूबर को स्कूटी एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला स्तर पर भी जिला पंचायत सभागार में आजीविका मिशन द्वारा गठित 19 परिसंघों के पर्यावरण मित्रों के लिये स्कूटी प्रदाय की गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत उपरांत जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। जिसमें बताया गया है कि 19 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक की अद्यतन प्रगति 219 स्व सहायता समूहों को 7.37 करोड़ रूपये का बैंक लिंकेज क्रेडिट मोबलाईजेशन का वितरण किया गया साथ ही बैंक लिंकेज में 03 स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह द्वारा उपस्थित संकुल स्तरीय परिसंघों की महिलाओं को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाऐं सशक्त हो रही है तथा महिलाओं द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के माध्यम से परिवार का उन्नयन हो रहा है। प्रदाय की जा रही स्कूटी के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया कि जिस कार्य के लिय स्कूटी दी गयी है उसमें उपयोग करें और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे चलायें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीएलएफ के उपस्थित अध्यक्ष, सचिव को स्कूटी की चाबी सौंपी गयी एवं 03 समूहों को सीसीएल की राशि के स्वीकृत, पत्रक वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में जिले की स्व सहायता समूहों की लगभग 25000 हजार महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रसारण माध्यमों से इसका लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सामजसेवी पुष्पराज सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत संजय सिंह, सुशील शर्मा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, कमल श्रीवास्तव, आशिया बेगम, शीतल प्रसाद द्विवेदी, नूरूननिशा सिद्दकी, रोहित विश्वकर्मा, रीना उपाध्याय व राजभारती यादव उपस्थित रहे।

Created On :   4 Oct 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story