- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसडीएम ने एम राशन, समग्र ई-केवायसी...
Panna News: एसडीएम ने एम राशन, समग्र ई-केवायसी प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

- एसडीएम ने एम राशन
- समग्र ई-केवायसी प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश
Panna News: एम राशन पर समग्र ई-केवायसी का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किए जाने को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर के निर्देश पर विकासखण्ड पन्ना अंतर्गत समग्र ई-केवायसी का कार्य समय पर पूर्ण हो इसके लिए जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में आज एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनंद शुक्ला, खण्ड पंचायत अधिकारी घनश्याम शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघा चंदेल सहित समग्र ई-केवायसी से संबंधित कर्मचारीगण एवं विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों के साथ उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता शामिल हुए।
आयोजित बैठक में एसडीएम द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दर्ज हितग्राहियों और ई-केवायसी की अब तक पूर्णता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा जिन ग्राम पंचायतो में ई-केवायसी का कार्य कमजोर पाया गया उस पर अप्रसन्नता जताते हुए कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में कहा गया कि उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता रोजगार सहायक, पंचायत सचिव आपस में समन्वय बनाकर नियमित रूप से प्राथमिकता के साथ समग्र केवायसी का कार्य पूरा करें। जिन हितग्राहियो की ई-केवायसी नहीं हुई है उनसे सम्पर्क कर ई-केवायसी करें। वह हितग्राही जो कि अपात्र हो चुके हंै उनकी सूची तैयार कर डिलीट किए जाने की कार्यवाही की जाये। एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि ३१ मई तक ई-केवायसी का कार्य कराना जरूरी है अन्यथा राशन बंद होने की संभावना है इसलिए ई-केवायसी कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये। उन्हंोने सर्वे संबंधित अधिकारियों से प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करने के लिए भी कहा।
Created On :   26 May 2025 3:01 PM IST