- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण...
Panna News: श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म पर झूमे उठे श्रृद्धालु

- देवेन्द्रनगर में बिरवाही रोड पर स्थित गुनौर
- श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म पर झूमे उठे श्रृद्धालु
Panna News: देवेन्द्रनगर में बिरवाही रोड पर स्थित गुनौर के पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी के निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार की शाम को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। कथा व्यास ने ज्योतिषाचार्य पंडित गणपति महाराज कोटर वाले ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है।
भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई चारोंं ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। आयोजक जगन्नाथ प्रसाद ने आरती व पूजन किया।
Created On :   25 May 2025 4:10 PM IST