- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजीनामे से पुलिस परिवार परामर्श...
पन्ना: राजीनामे से पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचे सात प्रकरणों का लोक अदालत में हुआ निराकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शनिवार दिनांक ०९ दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पन्ना द्वारा केन्द्र में प्रचलित कुल १४ प्रकरणों को रखा गया जिनमें से आवेदकों एवं अनावेदकों द्वारा नेशनल लोक अदालत में अपनी उपस्थिति देकर कुल ०७ प्रकरणों का राजीनामा देकर आपसी सहमति से निराकरण हुआ। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमती नजमुन निशा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन प्रकरणों का सुलह पूर्वक निराकरण करवाया गया। उन प्रकरणों में आवेदिका अंजना तिवारी पुत्री कमला प्रसाद निवासी सलेहा अनावेदक बृजभूषण तिवारी पिता कैलाश बाबू निवासी सलेहा, आवेदक श्रीमती कंचन पटेल पुत्री इंद्रभान पटेल निवासी महीदल थाना रामपुर बघेलान अनावेदक जयनारायण पटेल पिता घसोटी पटेल निवासी अमानगंज, आवेेदक श्रीमती ज्योति कोरी पुत्र बंदी कोरी निवासी बमहरिया थाना देवेन्द्रनगर अनावेदक, महेश कोरी पिता गुम्मन कोरी निवासी सिंहपुर थाना अजयगढ, आवेदक श्रीमती गुड्डी रैकवार पुत्री मुनुआ रैकवार निवासी लुहरगांव थाना गुनौर अनावेदक कैलाश रैकवार पुत्र बहोरी रैकवार निवासी सुनवानी, आवेदक श्रीमती रानी साहू पुत्र रामपाल साहू निवासी ककरहा देवेन्द्रनगर अनावेदक पुरषोत्तम साहू पिता शौकीलाल साहू निवासी गुनौर, आवेदक श्रीमती लक्ष्मी रैकवार पत्नी जुगलकिशोर निवासी बमीठा अनावेदक,जुगल किशोर रैकवार पिता मुलुआ रैकवार निवासी बमीठा आवेदक श्रीमती भारतीबाई गौड़ पुत्री कालीचरण निवासी पन्ना, अनावेदक मन्नू गौड़ पिता छोटे लाल गौड़ निवासी अमानगंज के मध्य प्रचलित प्रकरण सम्मलित है।
प्रकरणों को आपसी सुलह से निराकरण करवाने में केन्द्र प्रभारी श्रीमती नजमुन निशा, आरक्षक कीर्ति सिंह, काउसंलर लक्ष्मी गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवगत हो कि पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित केन्द्र में संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र में पहँुचने वाले परिवारिक विवादों का निराकरण काउंसिलिंग तथा उचित परामर्श देकर केन्द्र की टीम द्वारा किया जाता है जिससे मनमुटाव और परिस्थितियों की वजह से बिखर रहे परिवारों के टूटते रिश्ते बच रहे है।
Created On :   10 Dec 2023 11:46 AM IST