पन्ना: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में लगे रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में लगे रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा के पन्ना जिले में प्रवेश करने पर मोहन्द्रा के रानीपुरा गांव के लोगों ने सडक में रोड नहीं वोट नहीं का नारा तख्तियों में लिखकर अपना विरोध जताया। जन आर्शीवाद यात्रा के रथ के आगे चल रहे पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक ग्रामीणों से तख्तियां छींनकर जप्त कर ली और शांतिपूर्वक नेताओं से अपनी बात रखने को कहा लेकिन जब जनआर्शीवाद यात्रा का रथ रानीपुर में नहीं रूका तो मुख्यमंत्री, सांसद व पवई विधायक प्रहलाद लोधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों ने बीच सडक़ में रोड नहीं तो वोट नहीं लिखकर सरकार व शासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पुखराज यादव, भुवन पटेल, संत कुमार पटेल, रविंद्र पटेल, जहान सिंह यादव, बाला पटेल, स्वामी पटेल, सालक पटेल सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Created On :   18 Sep 2023 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story