- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध नल कनेक्शन एवं जलकर वसूली को...
पन्ना: अवैध नल कनेक्शन एवं जलकर वसूली को लेकर नपा हुई सख्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के संबध में श्रीमती मीना पाण्डेय नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ शशिकपूर गढपाले द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में निर्णय अनुसार अवैध कनेक्शनों को वैध करने हेतु दल गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें निरीक्षण दौरान अवैध नल कनेक्शन पाए जाने पर अवैध कनेक्शनधारियों के विरूद्ध नोटिस की कार्यवाही कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी या निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाकर अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी या निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाकर अवैध नल कनेक्शनों को वैध किये जाने की कार्यवाही की जानी है। नपा अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि असुविधा से बचने हेतु जिन नागरिकों के द्वारा अवैध रूप से नल कनेक्शन कराये गए हों वह तत्काल नगर पालिका में सम्पर्क कर उक्त अवैध नल कनेक्शन को वैध कराये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं नियमानुसार राशि जमा करें एवं अनुरोध है कि जिन नागरिकों का जलकर शेष हो वे अपना बकाया जलकर जमा करें।
Created On :   9 Dec 2023 11:13 AM IST