- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लंबित अवमानना प्रकरणों में समय-सीमा...
पन्ना: लंबित अवमानना प्रकरणों में समय-सीमा में प्रस्तुत करें जवाबदावा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित अवमानना प्रकरणों में निर्धारित समय-सीमा में समस्त कार्यालय प्रमुखों को जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उच्चतम न्यायालय और जिला न्यायालय में लंबित याचिकाओं में भी नियत समय पर जवाबदावा प्रस्तुत कर पारित आदेश का विधि अनुसार नियत समय-सीमा में पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी न्यायालय द्वारा प्राप्त रिट और विविध याचिकाओं में शासन प्रतिरक्षण के लिए जवाबदावा प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं लेकिन न्यायालयों में रिट और विविध याचिकाओं में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत नहींं होने के कारण न्यायालय द्वारा एकपक्षीय आदेश पारित करने की कार्यवाही की जाती है। आदेश का पालन नहीं होने से अवमानना प्रकरण भी दायर किए जाते हैं। शासन स्तर से इस संबंध में असंतोष भी व्यक्त किया जाता है। इसलिए लंबित प्रकरणों में सतत् निगरानी के साथ सात दिवस में अनिवार्य रूप से जवाबदावा प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जाए। साथ ही उच्च न्यायालय में रिट याचिका और विविध याचिकाओं में पारित निर्णय अनुसार भी निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अवमानना की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी होगी।
Created On :   14 Dec 2023 12:29 PM IST