- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-अजयगढ घाट में विश्रामगंज के...
पन्ना: पन्ना-अजयगढ घाट में विश्रामगंज के पास पलटा टैंकर, चालक घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-अजयगढ घाट में विश्रामगंज के पास डीजल व पेट्रोल लेकर आ रहा एक टैंकर पलट गया। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि बीना रिफाइनिंग डिपो से टैंकर क्रमांक एमपी-१६-बीए-१९८७ अजयगढ के बहादुरगंज स्थित पेट्रोल पम्प जा रहा था जो बीती रात विश्रामगंज घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के संबध में टैंकर चालक वीरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि वह बीना डिपो से अजयगढ के लिए आ रहे थे तभी अचानक विश्रामगंज घाटी में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसके सिर एवं पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। घटना में ट्रक का हेल्पर भी घायल हो गया। दोनों घायलों को १०८ एम्बूलेंस की सहायता से अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत की वजह से जिला अस्पताल पन्ना रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े -मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्रों पर पहुंचकर लिया जायजा
Created On :   30 March 2024 9:55 AM IST