- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नशा मुक्त समाज बनाने नगर निरीक्षक...
Panna News: नशा मुक्त समाज बनाने नगर निरीक्षक ने समिति सदस्यों से की अपील

- ककरहटी पुलिस चौकी में टीआई रामहर्ष सोनकर हरिजन थाना पन्ना
- नशा मुक्त समाज बनाने नगर निरीक्षक ने समिति सदस्यों से की अपील
Panna News: ककरहटी पुलिस चौकी में टीआई रामहर्ष सोनकर हरिजन थाना पन्नाककरहटी पुलिस चौकी में टीआई रामहर्ष सोनकर हरिजन थाना पन्नाककरहटी पुलिस चौकी में टीआई रामहर्ष सोनकर हरिजन थाना पन्नाककरहटी पुलिस चौकी में टीआई रामहर्ष सोनकर हरिजन थाना पन्ना ने पुलिस चौकी में ग्रामीण रक्षा समिति के सदस्यों की आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से अपील की कि मध्यप्रदेश शासन का उद्देश्य प्रदेश पूर्णत: नशा मुक्त हो इसके लिए ग्रामीण रक्षा समिति के सदस्य अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन का सर्वनाश करता है जो भी नशा करता है वह स्वयं सहित सारे परिवार का विनाश कर देता है। नशा से तन मन धन सब कुछ तबाह होता है। अधिकांश शिकायत पत्नियों द्वारा पति के खिलाफ आती है कि पति शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है। नशा के खिलाफ सभी को जागरूक करना चाहिए। नगर निरीक्षक श्री सोनकर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो नशा करते हैं उन्हें जागरूक कर नशा से मुक्ति दिलाने के लिए समझायें।
नशा से व्यक्ति, परिवार, समाज को तवाह होने से बचायें जिससे सभी का भविष्य उज्जवल हो और हमारा मध्यप्रदेश नशा जैसी बुराई से मुक्त सुन्दर और सभ्य वनकर सारे संसार के लिए प्रेरणा वन सके। शराब ठेका शासन वंद करें, रक्षा समिति में शामिल गढ़ीपडरिया सरपंच पति भाजपा पिछडा वर्ग अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने समिति के माध्यम से मांग रखी कि शासन को प्रदेश में चल रहे शराब ठेका बंद कर सारे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। बैठक में पुलिस चौकी के अन्तर्गत गढ़ी पडरिया, रानीपुरा, मुराछ, भगेपुर, ककरहटा, देवरी गढ़ी, सकरिया आदि जगहों से सदस्य शामिल हुए। टीआई ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि न नशा करेंगे न करने देंगे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी आर. आर. प्रजापति, प्रधान आरक्षक हरिराम वर्मा, आरक्षक तरूण वर्मा, रोहित सिंह, प्रधान आरक्षक रामबिखारी वागरी, विनोद सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   26 July 2025 12:49 PM IST