धरमपुर थाना की खोरा चौकी जोधापुरवा में: बच्ची के बाइक के सामने आने और गिरने पर चालक के साथ की मारपीट

बच्ची के बाइक के सामने आने और गिरने पर चालक के साथ की मारपीट
  • धरमपुर थाना की खोरा चौकी जोधापुरवा में
  • बच्ची के बाइक के सामने आने और गिरने पर
  • चालक के साथ की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना की खोरा चौकी जोधापुरवा में एक छोटी बच्ची के बाइक के सामने अचानक आ जाने की स्थिति में चालक द्वारा बचाने के दौैरान बच्ची के सडक़ में गिर जाने से नाराज परिजनोंद्वारा बाइक चालक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी एवं बाइक चालक हनुमानी पिता हरिप्रसाद लोध उम्र ४० वर्ष निवासी जोधापुरवा चौकी खोरा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि ०१ सितम्बर की शाम को करीब ०४ बजे अपनी मोटर साइकिल के पीछे रामबरन को बैठाकर खोरा से जोधापुरवा आ रहा था तभी अचानक राजा भैया लोध के घर के पास एक छोटी सी बच्ची मेरी बाइक के सामने आ गई बचाने का प्रयास किया तो बच्ची जमीन में गिर गई थी बस इसी बात पर राजा भैया लोध, विक्रम लोध और बच्चू लोध तीनों लाठी डण्डा लेकर आए और गालियां देने लगे बोले कि तुझे दिखता नहीं तो मैंने कहा कि गाडी देखकर चला रहा हूं इतने में विक्रम लोध ने बांये हाथ में डण्डा मारा उंगली में खून निकला है व सूजन है व तीनों लोगों ने मिलकर तीन-चार लाठी पीठ में मारी मेरे चिल्लाने पर माँ कमलाबाई और पत्नी गीता बचाने आई तो विक्रम ने मेरी माँ का लिया हुआ हंसिया छुडाकर मारा जो बांये हाथ की गदेली में लगा पत्नी ने विक्रम ने लाठी जो बांये हाथ व उंगली में लगी मारपीट करने के बाद तीनों लोग जाते समय कह रहे थे कि यदि रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -मारपीट और विवाद की घटना के बाद गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने दिया आवेदन

Created On :   4 Sept 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story