- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में ट्रैक्टर चलाने से मना करने...
Panna News: खेत में ट्रैक्टर चलाने से मना करने पर बडे ने छोटे भाई के साथ की मारपीट

- सिमरिया थाना के चकरघटा टोला ग्राम रंगिया
- खेत में ट्रैक्टर चलाने से मना करने पर बडे ने छोटे भाई के साथ की मारपीट
Panna News: सिमरिया थाना के चकरघटा टोला ग्राम रंगिया में बडे भाई द्वारा छोटे भाई के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी अमरनाथ पिता बृजनाथ सपेरा उम्र ३० वर्ष ने पुलिस को बताया कि दनांक २९ जून को मंै अपने खेत ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था तभी बडा भाई बलमान उर्फ बलमू खेत पर आया और कहने लगा कि मेरे हिस्से का खेत भी जोत दो तो मैंने मना कर दिया तथा अपने घर आ गया। इसके बाद शाम करीब ०६ बजे मेरा बडा भाई बलमान घर से बाहर आकर उसी बात के चलते गालियां देने लगा मना किया तो वहीं पडा ईंटा का टुकड़ा मारा जो सिर के पीछे की तरफ लगा खून निकलने लगा तो मंै चिल्लाया तो मेरी पत्नी शारदा एवं मेरी माँ बखतिया बाई ने आकर बीच-बचाव किया फिर इसके बाद बडा जाने लगा और कह रहा था आज तो बच गया अगली बार ट्रैक्टर चलाने से मान किया तो जान से खत्म कर दूंगा।
Created On :   1 July 2025 3:15 PM IST