पन्ना: व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण, 5 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण, 5 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
  • व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण
  • 5 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत व्यय प्रेक्षक राजेन्द्र बी जोशी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों का आज कलेक्टर कार्यालय में व्यय लेखा का निरीक्षण किया गया। कुल 14 में से 9 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन व्यय लेखा चेक करवाया जबकि 5 अभ्यर्थियों क्रमश: राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के मोहम्मद इमरान, राष्ट्रीय जनसंचार दल की केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के नंदकिशोर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पंकज मौर्य और निर्दलीय फिरोज खान ने व्यय लेखा चेक नहीं कराया। इन्हें जनप्रतिनिधित्व नियम 1951 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इसी तरह अभ्यर्थी गिरन सिंह को अब तक निर्वाचन के लिए पृथक नवीन बैंक खाता नहीं खुलवाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़े -दस्तावेज प्राप्त करने के लिए 15 दिवस के भीतर करें आवेदन, जिला चिकित्सालय के पुराने दस्तावेजों का किया जायेगा विनिष्टिीकरण

Created On :   13 April 2024 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story