पन्ना: दस्तावेज प्राप्त करने के लिए 15 दिवस के भीतर करें आवेदन, जिला चिकित्सालय के पुराने दस्तावेजों का किया जायेगा विनिष्टिीकरण

दस्तावेज प्राप्त करने के लिए 15 दिवस के भीतर करें आवेदन, जिला चिकित्सालय के पुराने दस्तावेजों का किया जायेगा विनिष्टिीकरण
  • दस्तावेज प्राप्त करने के लिए 15 दिवस के भीतर करें आवेदन
  • जिला चिकित्सालय के पुराने दस्तावेजों का किया जायेगा विनिष्टिीकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना अंतर्गत पुराने दस्तावेजों का विनिष्टीकरण किया जाना है। इस संबंध में आमजनों को सूचित किया गया है कि निर्धारित वर्ष एवं अवधि की मरीजों से संबंधित दस्तावेजों की आवश्यकता पर 15 दिवस के भीतर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा शासन के निर्देशानुरूप दस्तावेजों का विनिष्टीकरण किया जाएगा और प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

यह भी पढ़े -होर्डिंग्स में भी मुद्रक और प्रकाशक का नाम होना अनिवार्य

सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में रखे हुए वर्ष 2018 एवं 2019 के दस्तावेजों का कागज पुराना होने से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और वर्तमान में उपयोग न होने के कारण इनका विनिष्टीकरण किया जाना आवश्यक है। इन दस्तावेजों में बाह्य रोगी विवरण पर्ची, औषधि परामर्श पर्ची, एमटीपी संपूर्ण केस फाइल, एएनसी रजिस्टर फार्म एफ व जांच पर्ची, आईपीडी केस फाइल, भर्ती रजिस्टर, औषधि मांग व व्यय रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, हाई रिस्क रजिस्टर, रेफरल रजिस्टर, ऑटोक्लेव रजिस्टर, एक्सरे रजिस्टर, डाइट रिकार्ड, कायाकल्प रिकार्ड, प्रशिक्षण रिकार्ड, स्टोर शाखा के स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक इश्यू बुक, इंडेन्ट रिकार्ड इत्यादि शामिल हैं।

यह भी पढ़े -करोड़ों खर्च करन के बाद भी सड़कों की हालत खराब, सीएम हेल्पलाईन में पुष्पेन्द्र सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत

Created On :   13 April 2024 11:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story