पन्ना: करोड़ों खर्च करन के बाद भी सड़कों की हालत खराब, सीएम हेल्पलाईन में पुष्पेन्द्र सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत

करोड़ों खर्च करन के बाद भी सड़कों की हालत खराब, सीएम हेल्पलाईन में पुष्पेन्द्र सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत
  • करोड़ों खर्च करन के बाद भी सड़कों की हालत खराब
  • सीएम हेल्पलाईन में पुष्पेन्द्र सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने सडकों की दुर्दशा को लेकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करवाते हुए उसकी मरम्मत व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। श्री ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सरकार करोडों खर्च करके यात्रा को सुगम बनाने के लिए सडकों का निर्माण करवाती है लेकिन संबधित ठेकेदार उसके निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमिततायें करते हैं और यही कारण है कि वह बनते ही उखडने लगती हैं तथा जनता का पैसा बर्बाद हो जाता है। उन्होंने बतलाया कि कि लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग अभी एक वर्ष पहले ही बना था जो कई जगह से धवस्त हो गया।

यह भी पढ़े -होम्योपैथिक चिकित्सक सम्मेलन में डॉ. राकेश सोनी हुए शामिल

कहने के लिए तो विभाग कहता है कि पांच वर्ष की गारंटी ठेकेदार की होती है लेकिन वह कहने के लिए है। इसी तरह बृजपुर से रमखिरिया तक जो प्रधानमंत्री सडक बनीं थी वह गढ्ढों में तब्दील हो चुका है। जिससे वाहनों को चलने में दिक्कत आ रही है। वहीं राहगीरों को भी परेशान होना पड रहा है। शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से शिकायत के निराकरण की मांग की है।

यह भी पढ़े -जीवन में अस्त-व्यस्त नहीं व्यस्त रहना सीखें: बागेश्वर धाम सरकार

Created On :   13 April 2024 7:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story