- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लापता हुआ विद्युत सब स्टेशन का लाइन...
Panna News: लापता हुआ विद्युत सब स्टेशन का लाइन आपरेटर थाने पहुंचा

- लापता हुआ विद्युत सब स्टेशन का लाइन आपरेटर थाने पहुंचा
Panna News: बृजपुर स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन मेंं आउट सोर्स पर कार्यरत लाइन आपरेटर बृजेश त्रिवेदी मिल गया है। युवक के सब स्टेशन की लाइन बंद करने के बाद लापता हुए लाइन आपरेटर की तलाशी रविवार गत दिनांक २० जुलाई २०२५ को दिनभर थाना की पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई। इस दौरान युवक के देखे जाने के संबंध में जानकारियां सामने आई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा खोजबीन करते हुए उसे बृहस्पति कुण्ड के समीप बरहौं कुंदकपुर के ठाकुर बाबा नामक स्थान में देखा गया और उसे समझाया गया जिसके बाद युवक को उसके साथी सहयोगी बृजपुर ले आए जहां से युवक थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि मानसिक रूप से तनाव होने की वजह से वह चला गया था।
युवक के मिल जाने से जहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं पुलिस को राहत मिली वहीं परिजनो से इस पर संतोष जताया है। गौरतलब हो कि १९-२० जुलाई की रात्रि को लाइन आपरेटर बृजेश त्रिवेदी विद्युत की सप्लाई बंद करके वहां से भाग गया था जिसकी मोटर साइकिल एक नाले में मिली थी युवक के लापता होने से पूर्व वाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया प्रताडना संबंधी आरोपित पत्र भी सामने आया था जिसके चलते अनहोनी को लेकर लोगों की चिंतायें बढ गई थीं किन्तु जिस तरह युवक जाने के बाद घूूमता और छुपता रहा उसके चलते यह कहा जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम किसी नाटक की तरह ही था।
Created On :   22 July 2025 1:38 PM IST