पन्ना: मण्डी देवेन्द्रनगर में सीमेन्ट कांक्रीट के कार्य की गुणवत्ता आरोपों के घेरे में

मण्डी देवेन्द्रनगर में सीमेन्ट कांक्रीट के कार्य की गुणवत्ता आरोपों के घेरे में

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर स्थित कृषि मण्डी में व्यापारियों तथा किसानों की सुविधा की दृष्टि से लगभग ४० से ५० लाख रूपए की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें आरोप लग रहे हंै कि निर्माण एजेन्सी द्वारा जिस तरह से कार्य करवाया जा रहा है उसमें सामग्री की गुणवत्ता के मानकों का पालन नहीं हो रहा है जिससे कि निर्माण कार्य के टिकाऊ नहीं रहने की आशंका जाहिर की जा रही है तथा इस बात की आवश्यकता जताई जा रही है कि मानकों के अनुसार कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए दूसरी अन्य निष्पक्ष जांच एजेन्सी के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों से कार्य की जांच कराई जाये तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाये। निर्माण कार्य को लेकर मण्डी के अधिकारियों की उदासीनता भी देखी जा सकती है। जानकारी चाहने पर उनके ओर से कोई जबाव नहीं मिला रहा है।

Created On :   11 Dec 2023 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story