Panna News: कीचड़ से दलदल में तब्दील हुआ सड़क मार्ग, सीसी सड़क बनाये जाने लोगों की मांग

कीचड़ से दलदल में तब्दील हुआ सड़क मार्ग, सीसी सड़क बनाये जाने लोगों की मांग
  • कीचड़ से दलदल में तब्दील हुआ सड़क मार्ग
  • सीसी सड़क बनाये जाने लोगों की मांग

Panna News: रैपुरा के वार्ड क्रमांक ०१ में बारिश के चलते मोहल्ले का मुख्य मार्ग कीचड से दलदल में तब्दील हो गया है। मोहल्ले के रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में कई नए आवास बने हैं जिससे आबादी बढी है लेकिन अब तक सडक निर्माण नहीं हुआ है। मार्ग कच्चा होने के कारण हल्की बारिश में भी कीचड फैल जाता है। जिससे लोगों खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कई बार कीचड़ में फिसलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द सीसी सडक का निर्माण कराया जाए जिससे इस समस्या से राहत मिल सके। रहवासियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराएंगे।

Created On :   29 Jun 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story