पन्ना: दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर, मामला दर्ज, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर, मामला दर्ज, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना में वाहन चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक कि सीसीटीव्ही कैमरे में चोरी की वारदात कैद होने के बावजूद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम है। जिस कारण इन दिनों पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला पन्ना कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के सामने का आया है। जहां पर डायमंड स्टोन क्रेशर के कर्मचारी धीरज तिवारी की मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े चोर ले उड़े। यह वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। इस मामले की शिकायत पन्ना कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी में दर्ज कराई गई है लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को पकड़ पाने में नाकाम दिख रही है। जिससे शहर में चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।

डायमंड स्टोन के्रशर के मैनेजर धीरज तिवारी ने सिविल लाइन चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मैं डायमंड चौक का रहने वाला हूं। मैं श्रीकांत दीक्षित के डायमंड स्टोन के्रशर कार्यालय गल्ला मंडी में कर्मचारी हूं। दिनांक 26 नवंबर को रोजाना की तरह डायमंड स्टोन के्रशर कार्यालय गल्ला मंडी में अपने चाचा धर्मेंद्र तिवारी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-35-एमएफ -5169 है। मोटरसाइकिल ऑफिस के सामने पीपल के पेड़ के पास खड़ी किया और ऑफिस का काम करने लगा था कुछ देर बाद चार पहिया वाहन से गुनौर चला गया था। दूसरे दिन ऑफिस गल्ला मंडी गया व देखा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर खड़ी नहीं मिली। मोटरसाइकिल की तलाश आसपास करता रहा इसके बाद भी शाम तक नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आईपीसी की धारा ३७९ प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है लेकिन अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है क्योंकि पन्ना शहर में अब चोरी की वारदातें आम हो गई हैं।

Created On :   12 Dec 2023 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story