- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिव्यांग छात्रावास के बच्चों को...
पन्ना: दिव्यांग छात्रावास के बच्चों को वितरित किये गये ट्रेक शूट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान पन्ना के अंतर्गत संचालित दिव्यांग बच्चों के छात्रावास में निवासरत 50 बच्चों को आज दिनांक २० सितम्बर २०२३ को समाजसेवी डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना के द्वारा अपने बडे भाई स्वर्गीय रजनीश कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में 50 ट्रेक शूट बच्चों को प्रदान किए गए। जिन्हें पाकर छात्रावास के बच्चों के चेहरे खिल उठे । शाम 5 बजे डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव अपने परिजनों जिसमें श्रीमति पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं पीयूष रंजन श्रीवास्तव प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र, भारती श्रीवास्तव एपीसी आरएमएसए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं पलक श्रीवास्तव तथा जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, बाबूलाल यादव तथा शासकीय अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव के साथ दिव्यांग छात्रावास पहुंचे तथा समस्त बच्चों को सादगी पूर्ण कार्यक्रम में ट्रेक शूट प्रदान किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती पूजन किया गया एवं छात्रावास के बच्चों के द्वारा दो मनमोहक भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में समस्त बच्चों को स्वलपाहार प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना से अरविन्द सिंह गौर, सत्येन्द्र सिंह, गोविन्द तिवारी, बालमुकुन्द्र तिवारी, राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र पटेल, रविन्द्र पटेल, नारायण सिंह परमार, रविशंकर डनायक, भूमिजा शरण सिंह के साथ जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना तथा छात्रावास का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   21 Sept 2023 3:52 PM IST